पीलीभीत: हाईटेंशन लाइन का तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिरा, 25 जायरीन झुलसे...उर्स में होने जा रहे थे शामिल

पीलीभीत: हाईटेंशन लाइन का तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिरा, 25 जायरीन झुलसे...उर्स में होने जा रहे थे शामिल

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत के तहसील अमरिया क्षेत्र के भरापचपेड़ा में जायरीनों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया, जिससे करीब 25 लोग झुलसने की खबर है।

सभी जायरीन उर्स में शिरकत करने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान बिजली का हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर जा गिरा। करंट से करीब 25 लोग झुलस गए। न्यूरिया सीएचसी और अमरिया में घायलों का इलाज जारी है। 

खबर जल्द अपडेट होगी...

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 20 किमी दूर मिला किशोर का शव, चार दिन पहले खारजा नहर में लगाई थी छलांग