Kanpur Weather News: आज से नौतपा शुरू...भीषण गर्मी पड़ने की है मान्यताएं, इस दिन तक रहेगा जारी

नौतपा में भीषण गर्मी पडने की मान्यताएं हैं

Kanpur Weather News: आज से नौतपा शुरू...भीषण गर्मी पड़ने की है मान्यताएं, इस दिन तक रहेगा जारी

कानपुर, अमृत विचार। 24 मई की मध्यरात्रि के बाद 3.29 बजे सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 25 मई से नौतपा लग जाएगा। 25 मई से दो जून तक नौतपा रहेगा। नौतपा के लिए कहा जाता है कि इसमें भीषण गर्मी होती है। इस अवधि में सूर्य धरती के और करीब आ जाता है।

पं. मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करते ही नौतपा का असर शुरू हो जाएगा। इसका असर न केवल मनुष्यों पर पड़ेगा, बल्कि पेड़-पौधे, नदी तालाब पर भी देखने को मिलेगा। नौतपा के दौरान हरे-भरे पेड़ भी झुलस जाते हैं। सूर्य की तपिश से नदियों का पानी भी भाप बनकर उड़ने लगता है। शास्त्रों में नौतपा को लेकर और भी कई प्रकार की मान्यताएं हैं। इन दिनों पंखे का दान, घड़े का दान, कपड़े, चप्पल, अन्न, जल, सत्तू, छाता आदि का दान करना चाहिए। 

नौतपा में क्या करना चाहिए 

नौतपा के नौ दिनों में पेड़-पौधे अधिक लगाने चाहिए। उनकी देखभाल करनी चाहिए। पेड़-पौधे के साथ पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। प्याऊ, पौशाला खुलवानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: नकली माल बेचने का आरोप...व्यापारियों ने जूतों से की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल