कासगंज: टीकाकरण पर लापरवाही, एसडीएम ने जताई नाराजगी

कासगंज: टीकाकरण पर लापरवाही, एसडीएम ने जताई नाराजगी

कासगंज,अमृत विचार: टीकाकरण अभियान चल रहा है। चारों तरफ बीमारियों से बचाव एवं गर्भवती महिलाओं की सेहत के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं, लेकिन कहीं न कहीं लापरवाही सामने आ रही है। एसडीएम सहावर के निरीक्षण में लापरवाही की पुष्टि हुई है। 

आंगनबाड़ी अनुपस्थित मिली है। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। साथ ही अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सहावर एसडीएम कोमल पवार ने सहावर के  मुहल्ला मोरी में टीकाकरण अभियान निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें तमाम अव्यवस्थाएं मिली। एएनएम रजनी से सत्र पर सभी सामग्री की जानकारी ली। 

अपडेटेड ड्यू लिस्ट का ना होना, आंगनबाड़ी साधना गुप्ता, रिशु गुप्ता, मधु की अनुपस्थिति, टीकाकरण कार्ड का सही तरीके से ना भरा जाना, गर्भवती महिलाओं को पूर्ण रूप से सेवाएं न देने पर एवं सत्र के बाद उपयोग की गई नीडल अन्य सामग्री को सही तरीके से निस्तारण न करने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई है। एसडीएम ने निर्देश भी दिए हैं कि अभियान को पूरी तरह सार्थक बनाया जाए। इस कार्य में कहीं कोई लापरवाही न बरती जाए। साथ ही यूनिसेफ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लाइक खान भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कासगंज: निर्धारित तिथि तक वार्षिक रिटर्न करें दाखिल, नहीं तो लगेगा 100 रुपये प्रतिदिन जुर्माना

ताजा समाचार

UP News: राज्यपाल ने खारिज की 31 दया याचिकाएं, 14 स्वीकार, 1 जनवरी से अब तक दया के लिए 45 आवेदन पहुंचे
कासगंज: खुदा के सजदे में झुके हजारों सिर, मांगी अमन चैन शांति की दुआ
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया
बंगाल: राज्यपाल ने राजभवन में तैनात पुलिस कर्मियों को तुरंत परिसर खाली करने का आदेश, जानिए वजह
श्रीनिवास राव यादव बने तेदेपा की आंध्र इकाई के अध्यक्ष, चंद्रबाबू नायडू ने नियुक्त किया 
17 जून को फ्रांस से उपहार में मिली ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ को अमेरिका को सौंपा गया, जानिए आज के दिन का इतिहास