कासगंज: टीकाकरण पर लापरवाही, एसडीएम ने जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

कासगंज,अमृत विचार: टीकाकरण अभियान चल रहा है। चारों तरफ बीमारियों से बचाव एवं गर्भवती महिलाओं की सेहत के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं, लेकिन कहीं न कहीं लापरवाही सामने आ रही है। एसडीएम सहावर के निरीक्षण में लापरवाही की पुष्टि हुई है। 

आंगनबाड़ी अनुपस्थित मिली है। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। साथ ही अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सहावर एसडीएम कोमल पवार ने सहावर के  मुहल्ला मोरी में टीकाकरण अभियान निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें तमाम अव्यवस्थाएं मिली। एएनएम रजनी से सत्र पर सभी सामग्री की जानकारी ली। 

अपडेटेड ड्यू लिस्ट का ना होना, आंगनबाड़ी साधना गुप्ता, रिशु गुप्ता, मधु की अनुपस्थिति, टीकाकरण कार्ड का सही तरीके से ना भरा जाना, गर्भवती महिलाओं को पूर्ण रूप से सेवाएं न देने पर एवं सत्र के बाद उपयोग की गई नीडल अन्य सामग्री को सही तरीके से निस्तारण न करने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई है। एसडीएम ने निर्देश भी दिए हैं कि अभियान को पूरी तरह सार्थक बनाया जाए। इस कार्य में कहीं कोई लापरवाही न बरती जाए। साथ ही यूनिसेफ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लाइक खान भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कासगंज: निर्धारित तिथि तक वार्षिक रिटर्न करें दाखिल, नहीं तो लगेगा 100 रुपये प्रतिदिन जुर्माना

संबंधित समाचार