Mahoba: गैस सिलेंडर में आग लगने से नातिन की मौत, दादा-दादी झुलसे, मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर
महोबा, अमृत विचार। थाना पनवाड़ी के ग्राम किल्हौवा में गैस में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लग गई। इससे चूल्हे के पास खेल रही एक मासूम बच्ची सिलेंडर की आग की चपेट में आकर झुलस गई। बच्ची को बचाने के चक्कर में दादा-दादी भी आग की लपटों से झुलस गए। दादी और नातिन को परिवार के लोगों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि दादी को मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया।
ग्राम किल्हौवा निवासी विजय सिंह के घर पर शनिवार की सुबह रामकली (45) पत्नी विजय सिह खाना बना रही थी। इसी समय गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण गैस निकल रही थी। लेकिन महिला कुछ नहीं समझ सकी और वह खाना बनाती रही। दादी के पास ही उसकी छह वर्षीय नातिन रुचि पुत्री रामेश्वर भी खेल रही थी।
देखते ही देखते अचानक गैस सिलिडर में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और परिवार के लोग चीखने चिल्लाने लगे। इसी बीच नातिन भी आग की लपटों की चपेट में आ गई। परिजनों और पड़ोसियों की भारी भीड़ के बाद भी किसी ने रुचि को बचाने का साहस नहीं जुटाया। तभी उसकी दादी आग की लपटों की चीरते हुए नातिन को बचाने लगी, जिससे वह भी आग से बुरी तरह झुलस गई।
मोहल्लेवासियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया और दादी और नातिन को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा, जहां पर उपचार दौरान रुचि की मौत हो गई, जबकि दादी रामकली की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया, जबकि रामकली के पति विजय सिंह का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना से घर पर कोहराम मचा हुआ है।
