बहराइच: अपने हुए पराये! बुजुर्ग के शव को चौकीदार ने पहुंचाया पीएम हाउस, नहीं आए परिवार के लोग, जानें मामला

बहराइच: अपने हुए पराये! बुजुर्ग के शव को चौकीदार ने पहुंचाया पीएम हाउस, नहीं आए परिवार के लोग, जानें मामला

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ककरी गांव निवासी एक वृद्ध की देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए वृद्ध के बेटे नहीं आए। गांव के चौकीदार द्वारा शव जिला मुख्यालय लाया गया है। कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत ककरी निवासी अली अहमद (70) पुत्र महमूद ने दो से तीन माह पूर्व दूसरे के हाथ जमीन बेच दी थी। 

जिससे जमीन बेची थी, उसी के वहां वृद्ध रह रहा था। दो दिन पूर्व वृद्ध अपने बेटों के घर आ गया।शनिवार शाम को उसकी मौत हो गई। पुत्रों को मौत की आशंका हुई, साथ ही जमीन लेने वाले व्यक्ति पर शक हुई। जिस पर पुलिस को सूचना दी। पुत्रों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि मौत स्वाभाविक है। लेकिन पुत्रों की सूचना पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मालूम हो कि पिता से नाराज बेटे शव पोस्टमार्टम करवाने के लिए नहीं आए। जिसके चलते गांव के चौकीदार द्वारा शव को जिला मुख्यालय भेजा गया।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: दोस्त की हत्या करने वाला हत्यारोपी आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार, जानें वजह