Kanpur: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सेंट्रल पर 150 रुपये में मिलेगी एसी बेड की सुविधा, अब नहीं तलाशने होंगे होटल, पढ़ें पूरी खबर

12 से 24 घंटे के लिए होगा बुक, 150 रुपये 12 घंटे का चार्ज

Kanpur: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सेंट्रल पर 150 रुपये में मिलेगी एसी बेड की सुविधा, अब नहीं तलाशने होंगे होटल, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन पर पांच या 15 घंटे बिताने के लिए अब यात्रियों को होटल नहीं तलाशना पड़ेगा। दूसरे जिलों से आने वाले व्यापारियों को भी भरपूर सहूलियत मिलेगी। स्टेशन पर ही यात्रियों के लिए डबल स्टोरी एसी बेड हॉल तैयार हो रहा है। जहां होटल से बहुत कम कीमत पर 12 से 24 घंटे के लिए आसानी से एसी केबिन बुक होगा। 
 
ट्रेन लेट होने और छूट जाने पर यात्रियों को दूसरी ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर कई घंटे प्लेटफार्मों पर बैठकर बिताना पड़ता है। वहीं कुछ यात्री ऐसे होते हैं जिन्हें स्टेशन के आसपास होटलों में कमरा लेना पड़ता है। इसी तरह जिलों के कारोबारी प्रतिदिन शहर में खरीदारी करने आते हैं। अपने काम निपटाने के बाद स्टेशन पर उन्हें ट्रेन के इंतजार में बैठना पड़ता है। इन सभी की सुविधाओं के लिए रेलवे सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर डबल स्टोरी एसी बेड हॉल का निर्माण करा रहा है। एसी बेड हॉल का 50 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। हाल में करीब 30 एसी बेड केबिन होंगे। 

डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि एसी केबिन कम से कम छह घंटे के लिए बुक होगा। बाकी यात्री 24 घंटे के लिए भी बुक कर सकते हैं। इसके लिए कम से कम चार्ज रखा गया। अभी घंटे के हिसाब से पैसे निर्धारित नहीं किए गए हैं, मगर 250-300 रुपये 24 घंटे का चार्ज होगा। उन्होंने बताया इसी बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर भी 34 बेड का हॉल का निर्माण पहले हो चुका है, लेकिन दूसरे मंजिल पर होने के कारण अधिकांश जरूरत मंद वहां नहीं पहुंच पाते हैं। इस निर्माणाधीन हॉल से यात्रियों को ज्यादा सहूलियत मिलेगी। इससे पहले 10 रुपये घंटे के हिसाब से चालू बेटिंग हॉल का यात्रियों ने खूब पसंद किया है। 

यात्रियों का बचेगा पैसा 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि होटल बुक कराने में यात्रियों को काफी नुकसान होता है। एसी हाल से यात्रियों का काफी पैसा बचेगा। होटल आने व जाने की दौड़भाग भी बचेगी। स्टेशन पर रहकर अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। कई मायनों में एसी हॉल यात्रियों के लिए ठीक होगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चचेरे भाई ने ही दोस्तों संग मिलकर ईंट से कूंचकर की थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, तीनों आरोपी गिरफ्तार