E-KYC: राशन कार्ड की ई-केवाईसी पर शासन ने लगाई रोक, उपभोक्ताओं में खुशी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

राशन वितरण में उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए लिया गया निर्णय 

प्रतापगढ़, अमृत विचार। राशन कार्ड उपभोक्तओं की ई-केवाईसी पर तत्काल प्रभाव से शासन ने रोक लगा दिया है। खाद्यान्न वितरण में आ रही समस्याओं और उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ई- केवाईसी के कारण कोटेदार खाद्यान्न वितरित नहीं कर पा रहे थे। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि अब ई-केवाईसी की प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से कराई होगी। इस निर्णय से उपभोक्ताओं में खुशी है। 

राशन कार्ड धारक सहित उसमें शामिल सभी उपभोक्ताओं का सत्यापन करने के लिए शासन की ओर से कोटेदारों को ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया था। इसके तहत राशन कार्ड में शामिल प्रत्येक उपभोक्ता को सरकारी गल्ले की दुकान पर जाकर ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगाना अनिवार्य कर दिया गया था। 

कोटेदारों ने भी आदेश मिलते ही सभी राशन कार्ड धारकों को सूचित कर दिया कि बिना ई-केवाईसी कराए उपभोक्ता को खाद्यान्न नहीं दिया जाएगा।इससे खाद्यान्न वितरण प्रभावित होने लगा। निर्धारित तिथि तक 50 फीसदी उपभोक्ताओं को भी खाद्यान्न वितरित नहीं किया जा सका। मामले की गम्भीरता को देखते हुए शासन ने ई-केवाईसी अगल आदेश तक के लिए रोक लगा दिया।

जनसेवा केंद्रों को मिल सकती  ई-केवाईसी की जिम्मेदारी

विभागीय अफसरों की मानें तो ई- केवाईसी की प्रक्रिया ऑनलाइन कराने की तैयारी चल रही है। इसके तहत ई- केवाईसी का अधिकार जनसेवा केंद्रों को दिया जा सकता है। इससे कोटेदारों को खाद्यान्न वितरण में किसी तरह की समस्या नही होगी। उपभोक्ताओं को भी सहूलियत मिलेगी।

शासन स्तर से राशन कार्ड उपभोक्तओं की ई-केवाईसी पर रोक लगा दिया गया है। आगे कोई निर्देश मिलने पर पुनः ई-केवाईसी की प्रक्रिया कराई जाएगी। अभी पूर्णतः रोक लगा दी गई है..., पंकज सिंह, एआरओ जिलापूर्ति कार्यालय, प्रतापगढ़।

यह भी पढ़ेः तलाक पर ही खत्म हो रहा घरेलू विवाद, मयस्थता केंद्र विफल, जानें वजह

संबंधित समाचार