रामनगर: सड़क किनारे खड़ी जिप्सी से निकली आग की लपटें...

रामनगर: सड़क किनारे खड़ी  जिप्सी से निकली आग की लपटें...

रामनगर, अमृत विचार। रविवार की देर रात नेशनल हाईवे में ढिकुली क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक जिप्सी में भीषण आग लग गई जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लोगों का कहना है कि ग्राम ढिकुली में हर रोज की तरह जिप्सी चालक अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया करता है। इसी बीच अचानक जिप्सी के अगले हिस्से में आग लग गई जैसे ही चालक को पता चला तो वह घबरा गया और उसने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटे देखकर वह घबरा गया।  

उसने मौके से भागकर आसपास की ग्रामीणों को जानकारी दी इसके बाद मौके पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने जिप्सी में लग रही आग पर काफी देर तक रेता और पानी डालकर काफी देर बाद आग पर काबू पाया अगर ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास न करते तो एक बड़ा हादसा होने की संभावना थी आग बुझने के बाद ही ग्रामीणों ने रात की सांस ली वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन भी मामले की जांच में जुट गया है।