अयोध्या: तड़प-तड़प कर मर रहे घायल गोवंश, भीषण गर्मी में सुध लेने वाला कोई नहीं

अयोध्या: तड़प-तड़प कर मर रहे घायल गोवंश, भीषण गर्मी में सुध लेने वाला कोई नहीं

हैदरगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। क्षेत्र में छुट्टा गोवंश घायल होकर तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। उनकी कोई सुधि लेने वाला नहीं है। गौ रक्षक, गौ सेवकों का भी कहीं अता-पता नहीं है, जो उनकी खोज खबर ले। पंचायत विभाग व पशु विभाग भी पूरी तरह मौन है। 
       
थाना क्षेत्र हैदरगंज के कोरोराघवपुर पलटूवीर पुल से खजुरहट जाने वाले मार्ग पर 500 मीटर की दूरी पर सोमवार को एक गाय और एक गोवंश को घायल अवस्था में राहगीरों ने देखा। इसकी जानकारी धर्मराज पटेल को हुई तो उन्होंने जेसीबी मशीन मंगाकर घायल गाय को पेड़ के नीचे छांव में रखवा कर चारा पानी दिया। तीसरा जंगली जानवर नीलगाय जो खंदक में गिर गया था। वह मर चुका था। ऐसे ही ब्लॉक क्षेत्र में कई गोवंश घायल अवस्था में टहल रहे हैं। इलाज के अभाव में आए दिन तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। 

गौ रक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रामशंकर शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन नहीं उठा। यही हाल एडीओ पंचायत उमाशंकर सिंह का भी रहा, जबकि ग्राम प्रधान कोरोराघवपुर विनोद सिंह से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा इसकी हमें जानकारी नहीं है। ऐसी कोई बात है।

ये भी पढ़ें -वाराणसी पहुंचीं सुप्रिया श्रीनेत, कहा-PM को सामने दिख रही हार, ऐसी भाषा महिलाओं के प्रति घटिया सोच