Unnao Theft: छत पर सोता रहा परिवार...चोरों ने पार किया लाखों का माल, लोगों के उठने पर ईंट पत्थर चलाकर भागे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपापुरवा मोहल्ले में रहने वाला एक परिवार रविवार रात छत पर सो रहा था, इस दौरान चोर घर में घुस गये। चोरों ने नकदी व जेवर समेत लाखों का माल पार कर दिया। जानकारी होने पर परिवार के लोग बाहर की ओर भागे। जहां भाग रहे चोरों ने परिवार पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। पीड़ित ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं

चंपापुरवा निवासी रिंकू ने बताया कि रविवार रात वह परिवार के साथ छत पर सो रहा था। इस दौरान कुछ चोर उसके घर में घुस गये। चोरों ने घर में रखी नकदी व जेवर समेत लाखों का माल पार कर दिया। रात करीब तीन बजे वह नीचे उतरा तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था। यह देख उसने शोर मचाया। जिस पर परिवार के लोग जागे और बाहर की ओर भागे। जहां कुछ चोर दिखाई पड़े। 

जिस पर शोर मचाते हुये उन्होंने चोरों को दौड़ा लिया। बचने के चक्कर में चोरों ने दौड़ा रहे लोगों पर ईंट पत्थर चला दिये। जिसके बाद चोर गलियों से होकर भाग निकले। पीड़ित ने चोरी के बावत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- Etawah Crime: लेखपाल पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या...छह माह पहले हुई थी शादी, ससुरालीजन मौके से हुए फरार

संबंधित समाचार