आगरा: चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या की पड़ोसी ने रची साजिश, एक मथुरा का साथी...मुठभेड़ में दो को लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आगरा: चांदी कारोबारी के घर में घुसकर महिला की हत्या और लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पड़ोसी ने ही चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या की थी, फिर लूटपाट की थी। बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों के पैर में गोली लगी है।

बता दें, थाना कमला नगर के न्यू आदर्श नगर में कारोबारी प्रेम प्रकाश गुप्ता के घर बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी थी, कारोबारी के पत्नी के गले पर निशान भी पाए गए थे, साथ ही जेवरात भी गायब थे। पुलिस ने जांच की और सीसीटीवी खंगाले तो पड़ोसी कैलाश अग्रवाल अपने साथियों के साथ नजर आया। साथ ही पुलिस ने कैलाश की पत्नी से भी पूछताछ की। 

वहीं पुलिस ने घर पर नहीं मिलने पर कैलाश के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और धावा बोल दिया। कैलाश अपने साथी के साथ बैठा था, जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो भागने लगे। मुठभेड़ में पुलिस की गोली कैलाश और मोहन के पैर में लगी। पूछताछ में कैलाश ने बताया कि उसके ऊपर कर्जा था, जिस वजह से उसने लूट की योजना बनाई और महिला की हत्या की।

साथ ही पूछताछ में कैलाश ने बताया कि इस वारदात में दो लोग शामिल थे। पहला कटरा वजरी खां का मोहन शर्मा और मथुरा का सोनू भी शामिल था। 

यह भी पढ़ें- आगरा: मुझको भी तू लिफ्ट करा दे...बाइक वाले लड़के को दिल दे बैठी युवती, काटने लगी घर और ऑफिस के चक्कर, फिर क्या हुआ? 

संबंधित समाचार