बदायूं: राजस्व कर्मचारी को डीएम ने किया निलंबित, एसडीएम न्यायिक को सौंपी जांच

वारिसान के लिए कर्मचारी एक व्यक्ति से कर रहा था अवैध धन उगाही

बदायूं: राजस्व कर्मचारी को डीएम ने किया निलंबित, एसडीएम न्यायिक को सौंपी जांच

बदायूं, अमृत विचार। राजस्व सहायक द्वितीय पटल पर कार्यरत कर्मचारी सुरेंद्र कुमार को डीएम ने निलंबित कर दिया। वारिसान बनवाने आए एक व्यक्ति से उनके द्वारा रूपये लिए जा रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। डीएम ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायिक को कर्मचारी के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए हैं। 

कलेक्ट्रेट में राजस्व सहायक द्वितीय पटल पर कार्यरत कर्मचारी के पास एक व्यक्ति वारिसान बनाने पहुंचा। जिस पर पटल सहायक सुरेंद्र कुमार उस व्यक्ति से रुपयों की मांग कर दी। पटल सहायक द्वारा उस व्यक्ति से रुपए लेते हुए किसी ने वीडियो बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो डीएम मनोज कुमार के पास पहुंचा। जिसका उन्होंने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए  संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया। कर्मचारी के खिलाफ एसडीएम न्यायिक राशि कृष्णा को जांच के आदेश कर दिया। 15 जून तक कर्मचारी के खिलाफ जांच को पूरा कर रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बदायूं: रंगदारी की आरोपी महिला से रिश्वत लेती अपराध निरीक्षक गिरफ्तार