Kanpur: भाजपा नेता की पत्नी को पाकिस्तानी नंबर से धमकी, बेटे की मौत के बाद पैरवी को लेकर जताया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। मंगलवार शाम को छावनी के रहने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी को पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिलना शुरू हुई, जिससे हड़कंप मच गया। पीड़ित के अनुसार व्हॉट्सएप पर अज्ञात नंबर से कॉल आई बात कर रहे युवक ने बेटे की मौत के बाद पैरवी का विरोध जताया। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों को सूचना दे दी है। 
  
छावनी निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित तिवारी के बेटे प्रेम तिवारी और उसके दोस्तों की गंगा में डूबकर मौत हो गई थी। जिस पर उन्होंने बेटे के मौके पर मौजूद दोस्त के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस के रिपोर्ट न दर्ज करने पर उन्होंने समर्थकों के साथ कोतवाली थाने के बाहर हंगामा किया था। तब जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट हो सकी थी। 

मंगलवार शाम सुमित की पत्नी प्रस्तावना के फोन पर एक अज्ञात नंबर से व्हॉट्सएप कॉल आई। बात करने वाले युवक ने किसी पुलिस अफसर की फोटो डीपी पर लगा रखी थी। पहले तो उसने उनके परिवार की जानाकारी ली और फिर पैरवी करने पर धमकाया। मामला संदिग्ध समझ आने पर उन्होंने फोन काट दिया और सुमित के घर आने पर उन्हें जानकारी दी। 

सुमित के अनुसार अज्ञात नंबर को ट्रूकॉलर एप पर सर्च करने पर यह पाकिस्तान का नंबर दिख रहा है। उनके अनुसार यह जानकारी उन्होंने छावनी पुलिस को व्हॉट्सएप पर भेज दी है। वह बुधवार सुबह थाने में तहरीर देंगे। एसीपी कैंट ने बताया कि तहरीर मिलने पर सर्विलांस की मदद से मामले की जांच शुरू कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Unnao: किशोरी की हत्या में शामिल दो युवकों को मिली उम्रकैद, दोषियों को भरना होगा इतने रुपये का जुर्माना

 

संबंधित समाचार