अमरोहा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, मौत
अमरोहा, अमृत विचार: तेज रफ्तार करने की बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी सड़क हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना थाना नौगामा सदा क्षेत्र के बादशाहपुर गांव के पास हुई। दरअसल गांव अदलपुर संधू निवासी महेंद्र सिंह का बेटा अपने साथी के साथ बाइक से अमरोहा जा रहा था। इंडियन गैस गोदाम के सामने अमरोहा से आ रही तर्ज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने तेज बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दोनों युवकों की मौत से परिवार में कोहरा मचा है।
यह भी पढ़ें- अमरोहा: दो साल की बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला, नोंचकर मार डाला
