पीलीभीत: गन्ना कॉलेज के ऑपरेटर ने की अभद्रता, क्षुब्ध प्रभारी प्राचार्य ने दायित्व निभाने में जताई असमर्थता...उप प्रबंधक को भेजा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पूरनपुर, अमृत विचार: डिग्री कॉलेज के एक ऑपरेटर की कार्यशैली से परेशान कार्यवाहक प्राचार्य ने उपप्रबंधक से शिकायत की है। उनका आरोप है कि ऑपरेटर मर्जी के मुताबिक  कार्य करता है। विरोध पर उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने की कोशिश की गई।  उन्होंने प्रबंधन से कार्यवाहक प्राचार्य का दायित्व निभाने में असमर्थता जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

बंडा रोड पर स्थित गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय अक्सर चर्चा में रहता है। परीक्षाओं के दौरान प्रभारी प्राचार्य और ऑपरेटर के बीच हुए विवाद को लेकर एक बार फिर यह कॉलेज सुर्खियों में है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा लंबी छुट्टी पर हैं। ऐसे में प्रवक्ता डॉक्टर अरविंद दीक्षित को प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद दीक्षित ने महाविद्यालय के उप प्रबंधक को भेजे पत्र में कहा है कि कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं। कॉलेज के ही शाहिद खान ने परीक्षा संबंधी आवश्यक प्रपत्र निकालने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। प्राचार्य के कहने पर भी ऑपरेटर ने दस्तावेज नहीं निकाले। 

आरोप है स्टाफ और छात्र-छात्राओं के सामने ऑपरेटर ने उनके साथ गाली गलौज की और मारपीट पर आमादा हो गए। पहले भी कई बार कॉलेज से संबंधित कार्य के लिए ऑपरेटर से कहा गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। ऐसे में महाविद्यालय की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि ऑपरेटर कमलजीत पर प्रपत्रों से संबंधित कार्यों को करने में टालमटोल करते हैं। वह ऑपरेटर के व्यवहार से काफी परेशान है। ऐसी प्रवृत्ति संस्था के लिए भी घातक सिद्ध हो सकती है। उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में वह प्रभारी प्राचार्य का दायित्व निभाने में भी असमर्थ है। उन्होंने प्रबंधन से मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: करोड़ों खर्च होने के बाद भी कुपोषण से जंग लड़ रहे नौनिहाल, अप्रैल में ही मिले 2646 बच्चे अतिकुपोषित

संबंधित समाचार