पीलीभीत: वृद्धाश्रम में रह रहे बरेली के बुजुर्ग की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

demo image

बरखेड़ा, अमृत विचार। अचानक तबीयत खराब होने के बाद वृद्धाश्रम में रह रहे बरेली के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मचवाखेड़ा स्थित वृद्धाश्रम की मैनेजर रेनू गंगवार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 अप्रैल 2019 से बरेली जनपद के पाठबाड़ी बमनपुरी मलकपुर इलाके के रहने वाले दीपक रावत (50) पुत्र ओमप्रकाश उनके वृद्धाश्रम में रह रहे थे। वह मानसिक रुप से अस्वस्थ भी थे। 

गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक दीपक की तबीयत खराब हो गंई। उसे सीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। उधर, सीएचसी से पुलिस को मेमो भेजकर सूचना दी गई। इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि मेमो के अलावा वृद्धाश्रम की मैनेजर ने भी सूचना दी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: युवक ने जहर खाकर दी जान, पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार