Fatehpur Crime: बुजुर्ग महिला का मिला शव...शिनाख्त में जुटी पुलिस, लू लगने से मौत की जताई जा रही आशंका
फतेहपुर में बुजुर्ग महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप
फतेहपुर, अमृत विचार। खखरेरु थानाक्षेत्र के बरहटा रोड भीटा तालाब के पास एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त में जुट गई।
खखरेरू थाना क्षेत्र के दामपुर मार्ग के बरहटा गांव समीप एक बुजुर्ग महिला का शव रोड किनारे देख लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ स्थानीय लोग व पुलिस भी अज्ञात शव को देखकर लू लगने की आशंका जताई जा रहीं है। फिलहाल अभी तक पुलिस बुजुर्ग महिला के शव की शिनाख्त में जुटी हुई है।
खबर लिखें जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया की जानकारी होते ही मौके पर पहुच शव को कब्जे में लिया गया है। जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौत किस कारण हुई है यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा।
ये भी पढ़ें- Kanpur: नाली के विवाद में धारदार हथियार से की थी युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी