कासगंज: बीज विक्रेताओं के यहां कृषि विभाग की जिले भर में छापेमारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

57 बीज विक्रेताओं के यहां की गई चेकिंग, लिए गए नमने 

कासगंज, अमृत विचार। बीज विक्रेताओं द्वारा किसानों से बीज का अधिक मूल्य लिए जाने की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग की टीमों में जिले की तीनों तहसील क्षेत्रों में बीज विक्रेताओं के यहां चेकिंग की। गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने लिए गए। अभियान के दौरान 57 बीज विक्रेताओं के यहां चेकिंग की गई। दुकान बंद कर भागे चार दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। 

तीनों तहसीलों पर डीएम के आदेशानुसार छापेमारी के लिए टीमें गठित की गई थी। कासगंज तहसील पर एसडीएम संजीव कुमार एवं उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह की टीम ने बीज विक्रेताओं के यहां छापेमारी की। इस दौरान स्टॉक का मिलान किया गया। दुकान पर लगी रेट लिस्ट का भी मिलान किया गया। पटियाली में एसडीएम कुलदीप कुमार सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्रा, अपर जिला कृषि अधिकारी रंजीत कुमार यादव एवं सहावर की एसडीएम कोमल पवार में ने सहावर में छापेमारी की। 

प्रशासन एवं कृषि विभाग की संयुक्त कार्यवाही से बीज विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। टीमों द्वारा जिले भर में 45 नमूने लिए गए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा ने बताया कि चार दुकानदार अपनी दुकान बंद भाग गए। इन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उनके लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई दुकानदार ऐसे भी रहे जो मांगने पर अभिलेख न दिखा सके या उनके अभिलेख अपूर्ण थे उन दुकानदारों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बीज विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि बीज की आपूर्ति नियमानुसार और उचित मूल्य पर करें।

ये भी पढ़ें- कासगंज: जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की धीमी गति पर डीएम ने जताई नाराजगी 

संबंधित समाचार