कासगंज: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से 33000 केवीए विद्युत पोल गिरा, आपूर्ति बाधित...भीषण गर्मी में लोग परेशान  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दो घंटे बिजली न मिलने से लोग रहे परेशान, भीषण गर्मी में अकुलाए

गंजडुण्डवारा/कासगंज, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड स्थित चौडयाई गांव के समीप विद्युत उपकेंद्र को जा रही 33000 हाइटेंशन लाइन को लगे पोल में अनियंत्रित ईट्टों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से दो घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी में लोग अकुला गए। 

गांव चौडयाई पर सड़के किनारे जा रही 33000 की हाइटेंशन लाइन को लगे पोल मे गंजडुंडवारा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ईट्टों से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पोल एवं उन पर से विद्युत उपकेंद्र सुजावलपुर को जा रहीं हाइटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते सुजावलपुर उपकेंद्र सें जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दो घंटे तक बाधित रही। भीषण गर्मी मे विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उप केंद्र से जुड़े क्षेत्रो मे हाहाकार मच गया। 

सूचना पर मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी महावीर सिंह व जेई पवन कसौधन द्वारा तत्परिता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त पोल व हाइटेंशन लाइन को दुरुस्त करा विद्युत आपूर्ति को सुचारू कराया गया। जेई पवन कसौंधन ने बताया कि मामले में ट्रैक्टर चालक अब्बूतालिब के विरुद्ध कोतवाली मे तहरीर दे दी गई है। वही क्षतिग्रस्त पोल एवं विद्युत लाइन को दुरस्त कराने में हुए खर्चे हर्जाना का एस्टीमेट तैयार कर भरपाई को ट्रैक्टर चालक को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सुबह-शाम फुल तो दोपहर को खाली दौड़ रही निगम की बसें, तेज धूप से बस स्टैंड पर पसरता है सन्नाटा  

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

SGPGI की शासी निकाय बैठकः क्वार्टरनरी हेल्थकेयर प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, यूपी बनेगा भारत का पहला व्यापक Quaternary Healthcare Ecosystem
प्रशिक्षण से सीधे रोजगार तक का मॉडल विकसित कर रही सरकार, विधान परिषद में बोले कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री
ISRO की बड़ी सफलता: ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च, दुनिया के सबसे बड़े कमर्शियल कम्युनिकेशन उपग्रह ने रचा इतिहास
UP Panchayat Elections: पंचायत चुनाव की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, दावे और आपत्तियां मांगी
यूपी कैबिनेट की बड़ी पहल: शिक्षा सेवा चयन आयोग संशोधन विधेयक-2025 सहित निजी विश्वविद्यालयों के तीन संशोधन बिलों को मिली मंजूरी