हल्द्वानी: चिकन के दाम को लेकर विवाद हुआ, दुकानदार ने पत्थर से ग्राहक का सिर फोड़ा

हल्द्वानी: चिकन के दाम को लेकर विवाद हुआ, दुकानदार ने पत्थर से ग्राहक का सिर फोड़ा

हल्द्वानी, अमृत विचार। चिकन बेचने पर हुए विवाद में आरोपी दुकानदार ने पत्थर से ग्राहक का सिर फोड़ दिया। घायल अवस्था में पीड़ित ने अस्पताल पहुंचकर अपना मेडिकल करवाया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ दमुवाढूंगा पुलिस चौकी में शिकायती पत्र दिया है।

पुलिस के अनुसार वार्ड 37 मित्रपुरम दमुवाढूंगा में एक व्यक्ति की चिकन की दुकान है। गुरुवार की रात मित्रपुरम निवासी अनंत राम दुकान पर चिकन खरीदने पहुंचा। अनंत का कहना है कि उसने एक किलो चिकन मांगा था, लेकिन दुकानदार ने ज्यादा तोल दिया और तय मूल्य 260 रुपये से ज्यादा रुपये मांगने लगा।

अनंत ने रुपये देने से मना कर दिया और चिकन लेकर घर चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद दुकानदार शराब के नशे में धुत होकर उसके घर पहुंचा और रुपये मांगने लगा। बहस बढ़ने पर दुकानदार ने पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया और वहां से भाग गया। घायल अवस्था में अनंत के परिजन उसे उपचार के लिए सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल लेकर गए। उसके बाद पीड़ित ने दमुवाढूंगा पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।