खटीमा: म्यांमार में फंसे युवकों को भारत लाने की गुहार
खटीमा, अमृत विचार। कुटरा निवासी युवक ने मुख्यमंत्री सहित निवर्तमान सांसद अजय भट्ट से नौकरी के झांसे में गलत लोगों के हाथों म्यांमार में फंसे उसके भाई सहित छह लोगों को भारत लाने की गुहार लगाई है। उन्होंने इस आशय का ज्ञापन उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट को सौंपा।
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. नवीन भट्ट के नेतृत्व में कुटरा निवासी राहुल बोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बिष्ट को सौंपा। राहुल बोरा ने ज्ञापन में कहा कि उसके छोटे भाई रोहित बोरा के नाम से पासपोर्ट जारी है। जो रोजगार के लिए विदेश जाना चाहता था।
बैंकॉक में कार्यरत खटीमा के एक युवक ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर टूरिस्ट वीजा लगवाने की बात की। यह भी बताया है कि 28 अप्रैल को रोहित दिल्ली चला गया। जहां से वह उस युवक के साथ 25 मई को बैंकॉक चला गया। बैंकाक पहुंचने पर युवक ने कहा कि एक कार आएगी उसमें चले आना।
कार में कुछ युवक उसे म्यांमार ले गए। राहुल ने बताया कि उसके भाई के साथ ही आधा दर्जन और युवक भी वहां फंसे हुए हैं। इनसे यह लोग अनाधिकृत कार्य करना चाहते हैं। मना करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है और 17-17 घंटे काम लिया जा रहा है। राहुल ने अपने भाई सहित म्यांमार में फंसे हुए सभी लोगों को वहां से निकालने की गुहार लगाई है।
