पीलीभीत: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, कबाड़ी से दाम पता करके घर जाते वक्त हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अमरिया, अमृत विचार। कबाड़ी की दुकान से कुछ चीजों के दाम पता करने के बाद साइकिल से वापस घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। 

अमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम माधोपुर के रहने वाले मोहम्मद उमर (62) पुत्र मुंशी फेरी लगाकर कबाड़ का काम करते थे। रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह साइकिल से कस्बे में एक कबाड़ी के पास कुछ चीजों के दाम पता करने गए थे। वापस आते वक्त उनकी साइकिल को बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए। कुछ ही देर में मौके पर राहगीर जमा हो गए। आनन-फानन में बुजुर्ग को सीएचसी भिजवाया गया। 

वहां प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र की डेढ़ दशक पहले जबकि पुत्री बीते साल मौत हो चुकी है। परिवार में पत्नी और नाती जफर, समर, अजहर और दो नातिन अरीबा व इनमा है। उनकी मौत के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: जालसाजी कर ठगे सात लाख रुपये, वापस मांगने पर ग्रामीण को पेट्रोल छिड़क लगा दी आग...कार्रवाई में जुटी पुलिस

 

संबंधित समाचार