पीलीभीत: IVRI में विशेषज्ञों की टीम ने किया पोस्टमार्टम, नहीं हो सकी वन्यजीव की पहचान...विसरा सुरक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार: अमरिया क्षेत्र में नहर में मिले मृत मिले वन्यजीव का पोस्टमार्टम आईवीआरआई बरेली में किया गया। पोस्टमार्टम में भी वन्यजीव की पहचान नहीं हो सकी। वहीं उसकी मौत की वजह भी नहीं पता चल सकी। इसको लेकर बिसरा प्रिजर्व किया गया है। वन्यजीव बाघ है या फिर कोई अन्य वन्यजीव, इसको लेकर सैंपल डब्ल्यूआईआई देहरादून भेजा गया है।

अमरिया तहसील क्षेत्र में करगैना गांव के समीप एक माइनर में शनिवार शाम एक वन्यजीव का शव पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी। इसके बाद सामाजिक वानिकी प्रभाग के प्रभारी डीएफओ मनीष सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।

शव को नहर से बाहर निकाला गया। हालांकि शव बाघ का प्रतीत हो रहा था, लेकिन शव काफी सड़-गल जाने के कारण इस बात की पुष्टि नहीं कर सके थे कि वह बाघ है या फिर कोई अन्य वन्यजीव है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान(आईवीआरआई) बरेली में भेजा गया था। इधर रविवार को आईवीआरआई में विशेषज्ञों की टीम द्वारा वन्यजीव के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वन्यजीव की उम्र डेढ़ से दो साल के बीच बताई गई, लेकिन वह बाघ है या फिर कोई अन्य वन्यजीव, इसका खुलासा नहीं हो सका। इसको लेकर बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया। शव के सड़ गल जाने से उसके नर या मादा होने की जानकारी भी नहीं लग सकी। वहीं वन्यजीव की पहचान के लिए सैंपल डब्ल्यूआईआई (भारतीय वन्यजीव संस्थान) देहरादून को भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: कहीं भी दिखाई दिए तो कर देंगे हत्या या बना देंगे अपाहिज...अधिवक्ता को सताई परिवार की चिंता,  FIR दर्ज

संबंधित समाचार