रुद्रपुर: धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी पर भड़का आरएसी मुस्लिम संगठन
रुद्रपुर, अमृत विचार। धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी करने और रिलीज होने वाली धार्मिक उन्माद फैलाने फिल्म के खिलाफ ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी ने ओसी कलेक्ट्रेट डॉ. अमृता शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि दोनों ही मामलों में समाज की भावनाएं आहत हुई है और समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने व बेअदबी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को ओसी कलेक्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में कमेटी के लोगों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी कर रहा है। जिसके वायरल होने के बाद समाज में भारी रोष है। इसके अलावा हाल ही में एक प्रभावित करने वाली फिल्म हम दो, हमारे बारह रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म समाज की भावनाओं को आहत कर रही है। जिसमें धार्मिक ग्रंथ के बारे में दुष्प्रचार किया गया और समाज की छवि को गलत ढंग से प्रसारित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके रिलीज होने के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने एसडीएम से दोनों ही प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए बेअदबी करने वालों पर कार्रवाई और फिल्म के प्रसारित होने पर रोक लगाने की मांग की। इस अवसर अशरफ रजा कादरी, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना वसीम, हसीर अजहरी, मौलाना राशिद, आसिम अली, फैजान रजा, मो. वसीम, मो. गुफरान, साहिल कादरी, अरमान, अजीम रजा, तालिब रजा, फैसल रजा, हाशिम रजा, मो.राशिद, मो. मोनिष, शादाब रजा आदि मौजूद रहे।
