संभल: शादीशुदा महिला राजमिस्त्री को दे बैठी दिल, पति छोड़कर प्रेमी संग फरार
DEMO IMAGE
संभल/सरायतरीन, अमृत विचारः हयातनगर थाना क्षेत्र में मकान की मरम्मत के लिए राजमिस्त्री को घर बुलाया तो महिला 20 दिन में उसे अपना दिल दे बैठी। महिला पति को छोड़कर राजमिस्त्री के साथ घर से फरार हो गई। विवाहिता अपने चार साल के बेटे को भी साथ ले गई। वहीं पति ने नकदी व जेवर ले जाने का भी आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति मुरादाबाद में रहकर पीतल के कारखाने में मजदूरी करता है। मजदूर ने मुहल्ला एक माह पहले अपने मकान की मरम्मत कराने के लिए राजमिस्त्री को बुलाया था। घर की मरम्मत करते समय राजमिस्त्री व मजदूर की पत्नी के बीच प्रेम संबंध बन गए। करीब 15 दिन पहले राजमिस्त्री काम निपटाकर यहां से वापस अपने घर चला गया।
मजदूर भी अपने साढू की दस वर्षीय बेटी को पत्नी के पास छोड़कर मजदूरी करने मुरादाबाद चला गया। जब भी मौका मिलता राजमिस्त्री ससुराल आने के बहाने महिला के घर उससे मिलने पहुंच जाता। रविवार की रात 11 बजे मजदूर मुरादाबाद से जैसे ही घर पहुंचा तो पत्नी बेटे सहित घर से गायब थी। पूछने पर घर रुक रही मजदूर के साढू की दस वर्षीय बेटी ने बताया कि मौसी अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठकर राजमिस्त्री के साथ कहीं गई हैं। मजदूर का कहना है कि कमरे में रखे जेवर व नकदी भी गायब थी। मजदूर ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर पत्नी को बरामद करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- संभल: शादी में बार बालाओं के ठुमकों पर उड़ाए नोट, वीडियो वायरल
