रुद्रपुर: पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है बाबा का हत्यारा सर्वजीत सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर,अमृत विचार। करीब ढाई माह का समय बीत जाने के बाद भी बाबा तरसेम सिंह का हत्यारा पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है । जिसको लेकर पुलिस कई हथकंडे अपना चुकी है। बावजूद इस के फरार शूटर पर दबाव नहीं बना पाई। ऐसे में अब पुलिस शूटर के घर की कुर्की की दिशा में कार्रवाई कर रही है।

बताते चलें कि 28 मार्च की सुबह सात बजे नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार सिख व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सनसनीखेज हत्याकांड में ग्राम सिहोरा बिलासपुर निवासी अमरजीत सिंह और पंजाब के तरनतारन के रहने वाले सरबजीत सिंह का नाम सामने आया था।

जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों शूटर सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी थी। नौ अप्रैल को बाबा के हत्यारे सर्वजीत सिंह का हरिद्वार और कुमाऊं एसटीएफ ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया,जबकि फरार सर्वजीत की तलाश की।

बावजूद इसके फरार शूटर पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। इसके बाद पुलिस ने पंजाब जाकर आरोपी के घर 81 का नोटिस चस्पा कर आरोपी को न्यायालय में आत्मसमर्पण की मुनादी कराई,लेकिन आरोपी ने अपनी कोई दस्तक नहीं दी। बाबा की हत्या को आज ढाई माह का समय हो चुका है,लेकिन एसआईटी व गठित पुलिस की टीमें शूटर के ठिकाने का कोई सुराग नहीं लगा पाई। जिसके बाद अब पुलिस कुर्की की दिशा में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

संबंधित समाचार