शोपीस बनकर रह गए भिनगा नगर पालिका क्षेत्र में वाटर कूलर, अधिकारी मौन
श्रावस्ती, अमृत विचार। भिनगा नगर में लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए नगर पालिका परिषद भिनगा द्वारा लगभग तीन माह पूर्व पूरे नगर में 25 वाटर कूलर लगाए गए थे । लेकिन यह वाटर कूलर पानी देने के बजाय लोगों के लिए सिर्फ शोपीस बनकर नुमाइश कर रहे हैं । पेयजल की व्यवस्था में भ्रष्टाचार को लेकर सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है । भिनगा नगर पालिका क्षेत्र में सौंदर्यीकरण व लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए कुछ दिन पूर्व 25 वाटर कूलर लगाए गए थे । पूरे नगर में यह वाटर कूलर सिर्फ शोपीस बनकर रह गए इन वाटर कूलर से लोगों को एक बूंद भी पानी नहीं मिल पा रहा है भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है वही नगर पालिका परिषद भिनगा के अधिकारी मौन है।
सभासदों का कहना है कि घटिया किस्म के लगाए गए वाटरकूलर की शिकायत हम लोगों ने पहले भी की थी लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ठेकेदारों का इसका लगभग भुगतान भी कर दिया गया । सभासदों ने एक बार फिर से अधिकारीयों को पत्र देकर वाटर कूलर सही कराने की मांग की है। वाटर कूलर लगाने वालें ठेकेदारों के शेष बचे धन का भुगतान न करने की भी आवाज आवाज उठाई है।
ये भी पढ़ें -विश्व पर्यावरण दिवस: जिला जेल में किया गया पौधरोपण
