...पुलिस से शिकायत करोगी तो बेटी को जान से मार दूंगा
किशोरी को अगवा करने के बाद उसकी मां को धमकाया, ठाकुरगंज पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
ठाकुरगंज/ लखनऊ, अमृत विचार। ठाकुरगंज थाना अंतर्गत एक युवक किशोरी (17) बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं भगाकर ले गया। इस बात की भनक लगते ही किशोरी की मां ने आरोपी से फोन पर संपर्क किया तो वह धमकाने लगा। फोन पर युवक ने कहाकि "हम लोगो ने निकाह कर लिया है, अगर कुछ करोगी तो बेटी को जान से मार देगे।" यह आरोप लगाते हुए महिला ने सम्बन्धित थाने में लिखित शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक, क्षेत्र की रहने वाली महिला ने मुफ्तीगंज कर्बला निवासी अब्बास उर्फ मोहम्मद के खिलाफ नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि बीते 29 मई की शाम तकरीबन साढ़े सात बजे आरोपी उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं भगाकर ले गया। महिला ने बताया कि उनसे हर जगह बेटी की तलाश की लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं मिला। इसी बीच महिला को जानकारी हुई कि अब्बास उसकी बेटी को अपने साथ लेकर गया है।
उसके बाद महिला ने अब्बास से फोन पर संपर्क किया तो वह धमकाने लगा। महिला का कहना है कि फोन पर आरोपी ने उससे कहाकि हम लोगो ने निकाह कर लिया है, अगर कुछ करोगी या फिर पुलिस से शिकायत करोगी, तो बेटी को जान से मार देगा।" हालांकि, बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका के मद्देनजर महिला ने ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज का कहना है कि सर्विलांस सिस्टम की मदद से युवक की लोकेशन ट्रेस कर किशोरी को बरामद किया जाएगा। फिर किशोरी के बयानों के आधार पर युवक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-UP की आरक्षित सीटों पर भी भाजपा को जबरदस्त झटका, आधी से अधिक सीटें विपक्ष ने जीतीं
