लखीमपुर खीरी: बिजली न मिलने से गुस्साए किसानों ने उपकेंद्र पर किया धरना-प्रदर्शन, बरबर चौराहा पर भी रास्ता जाम कर की नारेबाजी  

कालाआम उपकेंद्र पर भी उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

लखीमपुर खीरी: बिजली न मिलने से गुस्साए किसानों ने उपकेंद्र पर किया धरना-प्रदर्शन, बरबर चौराहा पर भी रास्ता जाम कर की नारेबाजी  

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मोहम्मदी इलाके में बिजली की समस्या को लेकर किसानों और आम उपभोक्ताओं का गुस्सा गुरुवार को सड़क पर फूट पड़ा। मोहम्मदी में बड़ी संख्या में किसान बरबर चौराहा पर एकत्र हुए और सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने पर प्रदर्शनकारी जाम खोलकर उपकेंद्र पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उधर फरधान के कालाआम उपकेंद्र पर भी उपभोक्ताओं ने पहुंचकर हंगामा किया और प्रदर्शनकर जमकर नारेबाजी की।    

158

नगर समेत पूरे क्षेत्र में इन दिनों बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी है। भीषण गर्मी के बीच हो रही अघोषित कटौती से चारों तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है। बिजली न आने-जाने का कोई निश्चित समय भी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में बिजली के न आने के कारण किसान अपनी फसलों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं। इससे भीषण तपिश के कारण खेतों में खड़ी फसल पानी के अभाव में सूख रही है। इससे किसानों और आम उपभोक्ताओं मे कई दिनों से बिजली विभाग के प्रति रोष पनप रहा था।

गुरुवार को यह रोष सड़क पर फूट पड़ा। गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान और आम उपभोक्ता बरबर चौराहे पर पहुंच गए और चौराहा जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे मार्ग पर जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कता लग गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन किसान बिजली अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़ने लगे। प्रभारी निरीक्षक ने जैसे लतैसे समझा बुझाकर किसानों को शांत किया और जाम खुलवाया।

बरबर चौराहा से किसान नारेबाजी करते हुए बिजली उपकेंद्र पहुंचे और धरने पर बैठ गए। किसानों ने कहा कि बिजली आपूर्ति को ठीक करने के लिए बिजली उपकेंद्र पर कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अफसर व्यवस्था ठीक करने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है। खेतों में खड़ी फसल सूख रही है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो उनका प्रदर्शन विद्युत उपकेंद्र में ही प्रदर्शन जारी रखेंगे। उधर फरधान के कालाआम पहुंचे उपभोक्ताओं ने हंगामा किया और नारेबाजी की।

 ये भी पढ़ें। लखीमपुर खीरी: भैरमपुर में एक घर के पीछे बरामद हुए बेशकीमती सागौन के कई बोटे, संदेह के घेरे में आए कई वनकर्मी

ताजा समाचार