प्यार किया है...कोई गुनाह नहीं साहब, सतरिख थाने पहुंचा Love story का अजीबोगरीब मामला
सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। घर से फरार होकर एक प्रेमी युगल रात्रि में थाने पहुंचे। पुलिस ने गुरुवार को परिवारीजन को बुलाकर प्रेमी युगल के बयान दर्ज किए और दोनों को आजाद कर दिया। प्रेमी युगल एक ही समुदाय के हैं। दोनों के मकान आमने-सामने हैं। करीब दो वर्षों से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक वर्ष पहले घर वालों से चोरी छिपे प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। कानूनी रूप से जीवनसाथी के रूप में साथ रहने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों ने कई बार घर से भागने की योजना बनाई, लेकिन परिवार की लोक लाज के कारण ऐसा नहीं कर सके।
5 जून की आधी रात प्रेमी युगल घर से निकलकर सतरिख थाने पहुंचे और रात भर थाने में ही रुके। पुलिस को मामले की जानकारी देकर कोर्ट मैरिज के कागज और बालिग होने के प्रमाण दिखाए। दूसरे दिन गुरुवार की सुबह पुलिस ने दोनों के परिवारजन को थाने बुलाया, तो परिवार के लोगों ने इसका विरोध शुरू किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने उन्हें दोनों के बालिग होने का हवाला देकर कोर्ट मैरिज के कागज भी दिखाए। प्रेमी युगल का कहना था कि हम लोग एक ही वर्ग के हैं। शादी के बाद जीवनसाथी के रूप में रहना चाहते हैं। कई बार घर से भागने का प्रयास किया, लेकिन परिवारजनों के सम्मान के लिए ऐसा नहीं कर पाए। दोनों का कहना था प्यार किया है कोई गुनाह नहीं साहब। साथ मरेंगे और साथ जिएंगे।
प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया का कहना है कि दोनों बालिग हैं। करीब एक वर्ष पहले कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। घर वाले ऐसा नहीं चाहते थे, इसलिए थाने आए। दोनों के बयान दर्ज किए गये हैं। दोनों बालिग हैं और साथ रहने के लिये स्वतंत्र हैं।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: योगी के मंत्री ने अखिलेश को दी बधाई, कहा- मिलकर करेंगे विकास
