बरेली: जिला अस्पताल के वार्ड ब्वॉय ने मुख्यमंत्री पर की अभद्र टिप्पणी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: जिला अस्पताल के वार्ड ब्वॉय ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की है। इसकी एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वह अखिलेश यादव की भी तारीफ कर रहा है। एक्स पर अधिकारियों से शिकायत के बाद इस मामले में उसके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वार्ड ब्वॉय फरार हो गया है।

वार्ड ब्वॉय का नाम ताहिर उर्फ बॉबी है। जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। ताहिर जिला अस्पताल में बुधवार देर रात अस्पताल परिसर में ही कुछ लोगों के साथ बैठा था।

मुख्यमंत्री को अपशब्द कहते हुए कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। ताहिर ने बाद में कहा जो करना है कर लेना अब डरना नहीं है। अखिलेश यादव की सरकार है और काम दबंगई से होगा। इस बीच ताहिर अखिलेश के समय में हुए काम के बारे में भी बता रहा था।

यह भी पढ़ें- सपा नेताओं को कार्यकर्ताओं ने कठघरे में किया खड़ा, बोले- कमियां न छूटतीं तो बरेली में होती इंडिया गठबंधन की जीत

संबंधित समाचार