SL vs BAN : रिशाद हुसैन-महमूदुल्लाह रियाद का शानदार प्रदर्शन, बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को हराया 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

डलास।  युवा लेग स्पिनर रिशाद हुसैन के तीन विकेट और महमूदुल्लाह रियाद की संयमित पारी के दम पर बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया। डलास की अच्छी पिच पर रिशाद की गुगली और लेग ब्रेक ने श्रीलंकाई पारी की कमर तोड़ दी। रिशाद ने सात गेंद के भीतर तीन विकेट लेकर श्रीलंका को नौ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया । उन्होंने चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिये । एक समय पर श्रीलंका का स्कोर 8 . 4 ओवर में दो विकेट पर 70 रन था लेकिन उसने सात विकेट 54 रन के भीतर गंवा दिये । मुस्ताफिजूर रहमान ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये ।

श्रीलंका के लिये सिर्फ पाथुम निसांका ही डटकर खेल सके जिन्होंने 28 गेंद में 47 रन बनाये । धनंजय डिसिल्वा ने 21 रन की पारी खेली । जवाब में बांग्लादेश के लिये तौहीद ह्रदय ने 20 गेंद में चार छक्कों की मदद से 40 रन बनाये और चौथे विकेट के लिये लिटन दास (38 गेंद में 36 रन) के साथ 63 रन की साझेदारी की । नुवान तुषारा ने हालांकि 18 रन देकर चार विकेट लेते हुए श्रीलंका को मैच में लौटाया ।

बांग्लादेश के पांच विकेट 21 रन के भीतर गिर गए । उस समय स्कोर आठ विकेट पर 113 रन था और बांग्लादेश को जीत के लिये 12 रन की जरूरत थी । अनुभवी महमूदुल्लाह ने दासुन शनाका को 19वें ओवर में छक्का लगाया । सातवें नंबर पर उतरे महमूदुल्लाह 13 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे । दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से हारने के बाद ग्रुप डी से श्रीलंका के सुपर आठ में पहुंचने की संभावनायें क्षीण हो गई हैं । बांग्लादेश को अब नेपाल और नीदरलैंड से खेलना है । 

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, न्यूजीलैंड को 84 रनों से रौंदा

संबंधित समाचार