बरेली: नमाज पढ़कर लौट रहे बुजुर्ग पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जुमे की नमाज पढ़कर लौट रहे एक बुजुर्ग पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे वह वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना बहेड़ी के मोहल्ला तालपूरा निवासी 68 वर्षीय सफी अहमद के बेटे साकिर अहमद ने बताया कल पिताजी मोहल्ले की सुनहरी मस्जिद से जुमे की नमाज पढ़कर घर को आ रहे थे तभी रास्ते में जंगली कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इसकी जानकारी जब परिवार के लोगों को लगी तो एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर दौड़ पड़े। जहां बुजुर्ग सफी अहमद की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

ये भी पढे़ं- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार