संभल: 12वीं की छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान, घर में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

संभल/सौंधन, अमृत विचार : नखासा थाना क्षेत्र में 12वीं की छात्रा ने दुपट्टे के फंदे से लटककर जान दे दी। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर भंडा निवासी 17 वर्षीय किशोरी सौंधन के एक निजी स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा थी। शनिवार को दोपहर माता-पिता खेत में काम करने के लिए गए। छात्रा ने भाई के साथ खाना खाया और ऊपर कमरे में सोने के लिए जाने की बात कहकर चली गई। ऊपर सो रहे दिव्यांग भाई को छात्रा ने नीचे भेज दिया।

कुंडी लगाने के बाद छात्रा ने कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। जब काफी देर बाद भी छात्रा नीचे नहीं आई तो भाई ऊपर पहुंचा। छात्रा को फंदे से लटका देखकर भाई की चीख निकल गई। सूचना मिलने पर पर माता-पिता भी घर पहुंच गए और कोहराम मच गया। परिजनों ने किसी तरह के विवाद या झगड़े से इंकार किया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें- संभल: कुत्तों के झुंड ने 10 वर्षीय बच्ची पर किया हमला, हालत गंभीर

संबंधित समाचार