बरेली: IFFCO का किसानों से एक और वादा, जमीन देने वाले सभी लोगों को 15 जुलाई तक मिलेगा काम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली/आंवला, अमृत विचार। इफको में रोजगार पाने के कई साल से संघर्ष कर रहे भूदाता किसानों से इफको अधिकारियों ने एसडीएम की मध्यस्थता में आयोजित एक बैठक में शनिवार को एक बार और वादा किया है। जिसमें 15 जुलाई तक सभी भूदाता किसानों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया है। 

भारतीय किसान यूनियन प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष महाराज सिंह ने बताया इफको ने प्लांट निर्माण के समय किसानों की जमीन लेकर रोजगार देने का वादा किया था। जिसमें सभी किसानों को रोजगार नहीं दिया। वर्षों से किसान रोजगार पाने को संघर्ष करते आ रहे हैं। किसान संगठन कई बार धरना प्रदर्शन कर चुका है। इफको ने हर बार आश्वासन देकर रोजगार नहीं दिया। 

2022 से लगातार 13 माह तक चले धरना प्रदर्शन के बाद लिखित समझौता हुआ था। जिसमें 3 महीने के अंदर सभी को रोजगार देने की सहमति बनी थी। डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुका है। किसानों के हाथ अभी भी खाली हैं। 9 जनवरी को इफको अधिकारियों ने तीन दिन में टाइम आफिस से जॉब कार्ड जारी कर रोजगार देने की बात कही थी। बाद में अपने वादे से पलट गए। इसके बाद 9 फरवरी से अब तक किसान तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन और इफको अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली। 

शुक्रवार को डीएम से मिलने के बाद शनिवार को एसडीएम ने बैठक बुलाई थी। जिसमें 15 जुलाई तक सभी भूदाता किसानों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया है। इफको अधिकारियों ने बैठक में कहा कि 240 भूदाता किसानों को रोजगार देने के लिए फोन किया गया। सभी ने इनकार कर दिया। इस पर किसानों ने विरोध करते हुए कहा कि ठेकेदार लिखित समझौते के आधार पर निर्धारित दिन के स्थान पर 4 से 10 दिन रोजगार देने और साफ सफाई कराने के लिए कहता है। जिसके लिए किसान मना कर देते हैं। लिखित समझौते के आधार पर रोजगार दिया जाए।

50 किसानों की सूची सोमवार को मांगी
महाराज सिंह ने बताया कि सोमवार को 50 किसानों की सूची मांगी है। उनके लिए बुधवार को जॉब कार्ड देने को कहा है। बुधवार को 50 की सूची दी जाएगी, उनके जॉब कार्ड सोमवार को मिलेगा, उन्होंने बताया कि 150 किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने के उपरांत 15 जुलाई तक सभी को रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। किसानों ने बताया कि सोमवार को भूदाता किसानों की बैठक बुलाई है। जिसमें विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस दौरान इफको की ओर से आरपी सिंह एच आर, सत्यमूर्ति पॉलराज डीजीएम, उज्जवल सिंह एडवोकेट और किसानों की ओर से चौधरी शिशुपाल सिंह, महाराज सिंह यादव, पंकज शर्मा, ऊदल सिंह वर्मा, मुनेश यादव, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

इफको रोजगार देने के लिए 20 बार कर चुकी है वादा
भूदाता किसानों ने बताया कि 13 महीने का धरना समाप्त होने के बाद 2 फरवरी 2023 को रोजगार देने को लेकर इफको और किसानों के बीच लिखित समझौता हुआ था। जिसमें एसडीएम के भी हस्ताक्षर है। 9 जनवरी 2024 को पुनः तत्कालीन एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में इफको अधिकारियों ने मौखिक आश्वासन दिया था। उसके बाद तत्कालीन एसडीएम की मौजूदगी में हुई लगातार वार्ता में इफको आश्वासन देती आई है। शनिवार को एसडीएम नहने राम की मौजूदगी में रोजगार देने का करीब 20वीं बार पुनः आश्वासन दिया गया है।

शनिवार को दोनों पक्षों के बीच बैठक कराई गई। जिसमें सकारात्मक वार्ता हुई है। इफको अधिकारियों ने 15 जुलाई तक सभी भूदाता किसानों को रोजगार देने की बात कही है- नहने राम, एसडीएम आंवला

ये भी पढ़ें- बरेली: पोल से टकराया टेंपो, महिला की मौत...पति और बच्चे घायल

 

संबंधित समाचार