बरेली: पोल से टकराया टेंपो, महिला की मौत...पति और बच्चे घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। तेज गति से जा रहा टेंपो पोल से टकरा गया। जिससे टेंपो में सवार महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति और बच्चे घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना सिरौली के गांव ढकपुरा लभारी निवासी राजवीर चंडीगढ़ में आरो लगाने की नौकरी करते हैं। उनके साथ उनकी 30 वर्षीय पत्नी धर्मवती और दो बच्चे बेटा कृष्णा और बेटी खुशी रहते हैं। बीती देर रात वह चंडीगढ़ से वापस अपने घर आ रहे थे।

आज सुबह सिरौली से टेंपो में बैठकर अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही टेंपो केसरपुर मोड़ के पास पहुंचा। टेंपो वहां लगे पोल से टकरा गया। जिसमें राजवीर की पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि वह और उसका बेटा कृष्णा और बेटी खुशी घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: कैमरे की निगरानी में शुरू हुई बीएड प्रवेश परीक्षा, 3032 परीक्षार्थी होंगे शामिल 

संबंधित समाचार