शाहजहांपुर: ऑस्ट्रेलिया में था इंजीनियर बेटा, जालसाजों ने बीमार पिता से करा लिया बैनामा

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

पिता की मौत की सूचना पर बेटा देश लौटा तो पिता का हो चुका था अंतिम संस्कार

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एयरक्राफ्ट इंजीनियर बेटा ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था, इधर मोहल्ले के ही जालसाज ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके बीमार पिता से धोखाधड़ी करके पूरी जमीन का बैनामा करा लिया। कई महीनों तक इंजीनियर के पिता को जालसाज ने घर में बंधक बनाए रखा। पिता की मौत की सूचना पर बेटा देश लौटा तो पिता का अंतिम संस्कार किया जा चुका था। जानकारी होने पर आरोपी जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने तिलहर कोतवाल को तहरीर देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

तिलहर के मोहल्ला कांकड़ निवासी युवक ने बताया कि वह एयरक्राफ्ट इंजीनियर है और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है। उसके पिता 90 वर्षीय सर्बिह उल्ला खान अपने पैत्रिक मकान कांकड़ में रह रहे थे। पिता के नाम 42 बीघा आराजी कई गांवों में थी। मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के साथ मिलकर षड़यंत्र व धोखाधड़ी करके सारी आराजी का बैनामा अपने व अन्य लोगों के नाम करा दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके मकान व कई प्लाट का बैनामा भी अपने नाम धोखाधड़ी से उनकी आयु व बीमारी का फायदा उठाते हुए करा लिया।

पीड़ित ने बताया कि पिता के अकाउंट में लाखों रुपये थे, जिन्हें मोहल्ले के ही आरोपी ने निकाल लिया। इसके बाद पिता को बंधक बनाकर आरोपी ने अपने घर में रख लिया और किसी रिश्तेदार व परिचित से मिलने नहीं दिया। पीड़ित ने बताया कि पिता की मौत की खबर सुनकर वह ऑस्ट्रेलिया से आया लेकिन उसके आने से पहले ही पिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब उसने अपने पिता का पेनकार्ड, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, मोबाइल फोन, पासपोर्ट आदि रिकॉर्ड मांगा, तो उसने देने से मना कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि अब आरोपी कानूनी कार्रवाई करने पर धमकी दे रहा है। रिश्तेदारों को भी धमका रहा है कि किसी ने मदद की तो उसे झूठे मुकदमे में फंसवा दूंगा और उसे भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने तिलहर थानाध्यक्ष से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें। शाहजहांपुर: युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक लूटकर ले गए 

संबंधित समाचार