Kanpur Dehat: कार में टक्कर मारने के बाद ट्रक में लगी आग, कारसवार युवक की मौत, आरोपी चालक मौके से फरार
कानपुर देहात, अमृत विचार। बहन के घर से नोएडा जाने की बात कहकर निकले एक युवक की कार में कौरू गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रक में आग लग गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और दमकल को बुलाकर आग बुझवाई। अस्पताल में ईएमओ ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
रूरा थाना क्षेत्र के माझापुरवा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह (35) नोएडा में रहकर बोरिंग का काम करता था। शनिवार की शाम को वह कार से अपने बहनोई संतोष सिंह के घर मंगलपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव गया था। वहां से वह नोएडा जाने की बात कहकर निकाला था। अभी वह सिकंदरा-संदलपुर मार्ग पर कौरू गांव के पास पहुंचा था।
तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी कार में टक्कर मार दी। जिससे सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लग गई और वह धू-धूकर जलने लगा। सूचना पाकर संदलपुर चौकी इंचार्ज कौशल कुमार मौके पर पहुंचे और दमकल को सूचना दी। इसके बाद कार से सत्येंद्र को निकालकर इलाज के लिए हवासपुर सीएचसी भेजा।
जहां ईएमओ ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर मृतक की पत्नी बदहवास हो गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
