बाराबंकी: बस से टकराई डीसीएम, चालक की मौत
दरियाबाद/बाराबंकी, अमृत विचार: रविवार की देर रात सुल्तानपुर जिले के कूड़ेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डीसीएम और बस की टक्कर हो गई। दुर्घटना में डीसीएम सवार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि कोतवाली रामसनेही घाट के 20 वर्षीय पुत्र निजाम रविवार को बाराबंकी से आम लेकर गोरखपुर जा रहा था। घटना की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। एसएचओ कूडेभार अमित कुमार मिश्रा ने बताया देर रात हाइवे पर हादसा बस से हादसा हुआ है। बस के लोग सुरक्षित है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ेः किसानों ने किया उपकेंद्र का घेराव, उपखण्ड अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन
