किसानों ने किया उपकेंद्र का घेराव, उपखण्ड अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान है। रविवार को झरेखापुर विद्युत उपकेंद्र पहुंचे किसान।

सीतापुर,अमृत विचारः विकासखंड इलाके में बिजली कटौती से गुस्साए पन्द्रह गांव के करीब दो दर्जन किसानों ने विद्युत उपकेंद्र झरेखापुर का घेराव किया। वहीं उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। किसानों का कहना है कि बिजली न मिलने से सिंचाई के अभाव में फसलें प्रभावित हो रही हैं। जानवरों का चारा भी सूख रहा है।      
       
 विधुत उपकेन्द्र पर पहुंचे किसान मंगल सिंह, अनुज शुक्ल, शिव निवास पांडेय, मंजीत सिंह, सतनाम सिंह आदि  ने बताया कि झरेखापुर उपकेंद्र में झरेखापुर, ढोलई, रिखौना तीन फीडर है और दो ट्रांसफार्मर रखे है। जिसमें एक पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर खराब बताकर बंद कर रखा है। सिर्फ एक ट्रांसफार्मर से विधुत आपूर्ति की जा रही है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा ओवरलोड बताकर प्रत्येक फीडर को बारी-बारी से  बिजली दी जा रही है। इसमें भी बार-बार ट्रिपिंग होती है। इससे बिजली की आवाजाही बनी रहती है। किसानों का कहना है कि जो बिजली मिलती है तो वह लो-वोल्टेेज, ट्रिपिंग और कटौती की भेंट चढ़ जाती है। उपखंड अधिकारी रामाज्ञा ने बताया कि कि दो दिन मे दूसरा ट्रांसफार्मर रख जायेगा, जिससे ओवरलोड की समस्या खत्म हो जायेगी और सभी फीडर सुचार रूप से एक साथ चल सकेंगे।

यह भी पढ़ेः तीन साल में ही खत्म हो गई 25 लाख की लागत से बनी व्यायामशाला

संबंधित समाचार