Kanpur Crime: किशोरी को चाऊमीन खिलाने के बहाने युवक ले गया लखनऊ...नशीला जूस पिलाकर लूटी अस्मत, पढ़ें- पूरा मामला
कानपुर में बहाने से ले जाकर लोडर में किशोरी से दुष्कर्म
कानपुर, अमृत विचार। गोविंदनगर थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवक किशोरी को चाऊमीन खिलाने के बहाने अपने लोडर में बैठा कर लखनऊ के पास ले गया। उसने नशीला जूस पिलाकर लोडर में उससे दुष्कर्म किया। घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो तलाश शुरू की गई। देर रात घर लौटी किशोरी ने परिजनों को पूरी घटना बताई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
गोविंदनगर क्षेत्र निवासी दंपति एक फैक्ट्री में काम करते हैं। घर पर 17 वर्षीय बेटी व छोटा बेटा रहता है। महिला के अनुसार, शनिवार शाम वह फैक्ट्री से घर लौटी तो बेटी गायब थी, बेटे ने पूछने पर बताया कि पड़ोस में रहने वाला लोडर चालक रोहित यादव सुबह बहन को चाऊमीन खिलाने के बहाने ले गया था। इस पर परिजनों ने आसपास ढूंढना शुरु किया।
रात करीब दस बजे आरोपी रोहित ने पीड़िता के पिता को फोन कर क्षेत्र स्थित एक सब्जी मंडी बुलाया, जहां वह लोडर में बेहोशी की हालत में मिली। परिजनों ने किशोरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि रोहित उसे लोडर में बैठाकर लखनऊ की ओर ले गया था, जहां नशीला जूस पिलाकर गलत काम किया, किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया।
ये भी पढ़ें- Rojgar Mela 2024: कानपुर में इस माह लगेगा राेजगार मेला...इतनी मिलेगी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल
