Rojgar Mela 2024: कानपुर में इस माह लगेगा राेजगार मेला...इतनी मिलेगी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में युवाओं को इस माह मिलेंगी 1 हजार नौकरियां

कानपुर, अमृत विचार। निजी कंपनियां इस महीने युवाओं को लगभग 1 हजार नौकरियां ऑफर करने वाली हैं। यह नौकरियां सेवायोजन विभाग के रोजगार मेलों के जरिए मिल सकेंगी। पूरे महीने विभाग की ओर से 4 रोजगार मेले लगाए जाएंगे। इन मेलों में 30 निजी कंपनियां लगभग 1 हजार पदों पर युवाओं का साक्षात्कार लेंगी।

सेवायोजन विभाग में रोजगार मेलों की तैयारी शुरू हो गई है। लोकसभा चुनावों की वजह से इन मेलों को रोक दिया गया था। मेलों की शुरुआत 11 जून से होगी। इस मेले में 11 कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेने विभाग आ रही हैं। सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून को रोजगार मेले से पहले युवाओं का सीवी के रूप में आवेदन लिया जाएगा।

टोकन व्यवस्था के जरिए युवाओं को साक्षात्कार का समय दिया जाएगा। रोजगार मेलों में युवतियों के रोजगार के लिए विभाग की ओर से खास फोकस किया जा रहा है। इसके लिए निजी कपंनियों से बातचीत चल रही है। युवतियों को खुद के शहर में ही नौकरी मिल सके इसके लिए शहर की 31 निजी कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है।  

अधिकारियों ने बताया कि 30 कंपनियां जो मेलों में शामिल होंगी इनमें पैकेजिंग, इंश्योरेंस, बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियां खासतौर पर शामिल हैं। इनके अलावा भी अन्य कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। 

ये भी पढ़ें- STF ने Kanpur से असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार...चार अवैध पिस्टलें बरामद, इंदौर से खरीद यहां बेचता था, पहले भी कई बार जा चुका जेल

संबंधित समाचार