STF ने Kanpur से असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार...चार अवैध पिस्टलें बरामद, इंदौर से खरीद यहां बेचता था, पहले भी कई बार जा चुका जेल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

एसटीएफ ने कानपुर से असलहा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया

कानपुर, अमृत विचार। रविवार दोपहर न्यूआजाद नगर काली मठिया के पास एसटीएफ ने सेन पश्चिमपारा पुलिस की मदद से एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से चार अवैध 32 बोर की पिस्टल व चार मैगजीन बरामद हुई हैं। तस्कर इंदौर खरगौन से पिस्टल खरीदकर कानपुर में बेचने आता था। आरोपी इटावा व कासगंज से आर्म्स एक्ट में कई बार जेल जा चुका है।

एसटीएफ कानपुर यूनिट को रविवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि सेन पश्चिमपारा न्यूआजाद नगर चौकी क्षेत्र के काली मठिया भीमनगर चौराहे के पास एक युवक अवैध असलहा के साथ खड़ा है। जिस पर एसटीएफ फील्ड इकाई के दीवान देवेश कुमार ने सेन पश्चिमपारा पुलिस को बताया। जिसके बाद थाना प्रभारी ने चौकी पुलिस के साथ घेराबंदी कर शातिर को दबोच लिया।

युवक के पास से चार अवैध 32 बोर की पिस्टल व चार मैगजीन बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम इटावा सराय भर्थना निवासी सज्जन सिंह बताया। उसने बताया कि वह अभी तक तीन बार इंदौर खरगौन से प्रति पिस्टल 10 हजार खरीदकर कानपुर में 20 हजार से 25 हजार तक में बेच चुका है।

बताया कि इस बार इटावा के एक युवक ने फोन पर मैगजीन समेत चार पिस्टल का आर्डर दिया था। जिसकी कीमत एक लाख देने की बात कही थी। आर्डर देने वाले व्यक्ति ने न्यूआजाद नगर चौकी क्षेत्र के काली मठिया भीम नगर चौराहे के पास रविवार दोपहर एक युवक का इंतजार करने को बोला था जिसे पिस्टल देनी थीं। इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस में मान्या जैन बनीं कानपुर जोन की टॉपर...रिजल्ट देखकर खिले चेहरे

संबंधित समाचार