Kanpur: कचहरी के सामने लीकेज से धंसी सड़क, चेतना चौराहे पर भी पेयजल पाइप लाइन फटी, राहगीर हुए परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कचहरी शताब्दी द्वार के सामने व पुलिस ऑफिस के बाहर रविवार को पाइप लाइन लीकेज की वजह से सड़क धंस गई। स्थानीय लोगों ने तखत व लकड़ी की पट्टियां लगाकर गड्ढे को घेर दिया, ताकि कोई दुर्घटना न हो। इसी तरह चेतना चौराहे पर भी पेयजल लाइन लीकेज हो गई। 

जिससे पानी चौराहे पर ही भर गया। दोनों ही जगह राहगीरों और आस-पास लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा ओर क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित हो गई। जलकल जोन एक के सहायक अभियंता फरहत हुसैन ने बताया कि जानकारी हुई है अभी मैं अपने जेई को भेज रहा हूं। सुबह लीकेज को सही कराकर गड्ढे को भरवा दिया जायेगा।

रविवार को दोपहर में चेतना चौराहे के पास लीकेज की वजह से पानी सड़क पर भरने लगा। देखते ही देखते यहां सड़क पर छोटा छेद हो गया। स्थानीय लोगों ने टंकी पर जानकारी दी तो पेयजल सप्लाई को रोक दिया गया। वहीं, देर शाम सात बजे कचहरी शताब्दी द्वारा के ठीक सामने लीकेज की वजह से दो फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। नया फुटपाथ और सड़क लीकेज की वजह से धंस गई। 

लगातार बढ़ रहे गड्ढे को देखते हुये स्थानीय दुकानदारों ने लकड़ी के तखत व पट्टियों से गड्ढे को घेर दिया ताकि कोई राहगीर चपेट में न आ जाये। लीकेज की वजह से क्षेत्र में फुटपाथ पर पानी भी भर गया। जलकल जोन एक के सहायक अभियंता फरहत हुसैन ने कहा है कि सोमवार को लीकेज को ठीक कराकर सड़क के गड्ढे को बंद करवा दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें- Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...चार दिन तक कई ट्रेनें चलेंगी लेट, तीन निरस्त, यहां देखें- पूरा शेड्यूल

 

संबंधित समाचार