Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...चार दिन तक कई ट्रेनें चलेंगी लेट, तीन निरस्त, यहां देखें- पूरा शेड्यूल
सेंट्रल स्टेशन से लखनऊ के बीच होना है ट्रैक उच्चीकरण काम
कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन से लखनऊ के बीच स्थित मानकनगर खंड में सिग्नल और ट्रैक उच्चीकरण की वजह से नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इस कारण स्वर्ण शताब्दी और पुष्पक एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनें गोरखपुर से लखनऊ तक रोककर चलाई जाएंगी। तीन ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में निरस्त भी रहेंगी।
देरी से चलने वाली ट्रेनें
-22922 गोरखपुर –बांद्रा एक्सप्रेस 11 जून को गोरखपुर से 90 मिनट देर से चलेगी
-12103 पुणे-लखनऊ 11 जून को रास्ते के स्टेशनों पर 270 मिनट रूक-रूककर चलेगी।
-12535 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस 13 जून को लखनऊ से 390 मिनट देरी से चलेगी।
-16094 लखनऊ-चेन्नई 13 जून को लखनऊ से 280 मिनट रूककर चलेगी।
-15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 13 जून को गोरखपुर से 50 मिनट व 14 जून को गोरखपुर से 120 मिनट देर से चलेगी
-12003 लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी 14 जून को लखनऊ से 70 मिनट रुककर चलेगी।
-15054 लखनऊ-छपरा प्रारंभिक स्टेशन से 13 जून को चलने वाली ट्रेन लखनऊ से 60 मिनट रुककर चलेगी।
ये ट्रेनें नहीं चलेंगी
सोमवार को 05323 छपरा-आनंद विहार एक्सप्रेस और 22531-22532 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 10, 12 और 14 जून को निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: किशोरी को चाऊमीन खिलाने के बहाने युवक ले गया लखनऊ...नशीला जूस पिलाकर लूटी अस्मत, पढ़ें- पूरा मामला
