पीलीभीत: गरीबों के राशन वितरण पर सर्वर की मार, 72 घंटे से उपभोक्ता और कोटेदार बेहाल...नहीं हो पा रहा वितरण

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: खाद्य रसद विभाग का सर्वर ठप होने के कारण राशन वितरण व्यवस्था ठप चल रही है। लगातार तीन दिन से सर्वर होने के चलते जनपद में अभी तक नाममात्र ही राशन का वितरण हो सका है। कार्डधारक रोजाना ही घंटों कतार में खड़े होने के बाद भी बिना राशन लिए बैरंग लौट रहे हैं। ठप सर्वर कब तक दुरुस्त हो सकेगा,  इसको लेकर भी स्थानीय अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

जिले में 876 राशन कोटे की दुकानें संचालित की जा रही हैं। इन राशन कोटे की दुकानों से शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के 3.50 लाख से अधिक कार्डधारक जुड़े हैं। जनपद में इस बार जून माह का राशन छह जून से वितरण कराने के निर्देश दिए गए थे। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश के बाद जनपद के सभी 876 राशन कोटे की दुकानों से राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन सर्वर ठप होने के कारण राशन वितरण प्रक्रिया पहले दिन ही धड़ाम हो गई।

पहले तो राशन कोटेदार और उपभोक्ताओं ने सोचा कि कोई तकनीकी खामी के चलते सर्वर ठप हुआ है, दो-चार घंटे में दुरुस्त हो जाएगा, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी ठप सर्वर दुरुस्त नहीं हो सका। लगातार सर्वर ठप होने से राशन कोटे की दुकानों पर राशन वितरण नहीं हो पा रहा है। रोजाना सुबह होते ही राशन कोटे की दुकानों के सामने कार्डधारकों की कतार लग रही है, लेकिन घंटों लगने के बाद कार्डधारकों को बिना राशन लिए ही बैरंग लौटना पड़ रहा है। 

सर्वर ठप होने से कोटेदार और कार्डधारकों के बीच झड़प होने के मामले में सामने आ रहे हैं। बताते हैं कि झगडा-फसाद से बचने को कुछ राशन कोटेदारों ने दुकानें खोलना ही बंद कर दिया है। इधर शासन द्वारा इस बार कार्डधारक के अलावा कार्ड में शामिल सभी सदस्यों की केवाईसी करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में सर्वर ठप होने की वजह से केवाईसी का कार्य भी ठप पड़ा हुआ है। फिलहाल सर्वर ठप होने से लगभग पूरे जिले में राशन वितरण प्रभावित है। अधिकारियों का कहना है कि सर्वर ठप होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई।

भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके बावजूद घंटों लाइन में लगने के बाद भी राशन नहीं मिल पा रहा है। कोटेदार भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। अब राशन कब मिलेगा, इसका भी कोई ठोस जवाब देने को तैयार नही हैं- संजीव कुमार, कार्डधारक

कोटेदार सर्वर खराब होने की बात कह रहे हैं। तीन दिन हो चुके हैं, अभी तक सर्वर ही ठीक नहीं हुआ है। लोगों को राशन की जरुरत हैं। अब कोटे से राशन न मिल पाने के कारण बाजार से महंगा राशन खरीदना पड़ रहा है- मोहम्मद रईस, कार्डधारक

तकनीकी खराबी के चलते राशन वितरण प्रक्रिया बाधित चल रही है। पूरे प्रदेश में ही ऐसी स्थिति बनी हुई है। उच्चाधकारियों को इससे अवगत कराया जा चुका है। तकनीकी खराबी दूर होते ही राशन वितरण सुचारू ढंग से कराया जाएगा- मनोज कुमार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कुर्बानी के पशु लाने वाली गाड़ी पकड़ने पर हंगामा, भीड़ ने लगाया जाम...लोग बोले- बेवजह कर रहे प्रताड़ित

संबंधित समाचार