पीलीभीत: कुर्बानी के पशु लाने वाली गाड़ी पकड़ने पर हंगामा, भीड़ ने लगाया जाम...लोग बोले- बेवजह कर रहे प्रताड़ित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पूरनपुर, अमृत विचार। कुर्बानी के लिए पशु लेकर आ रहे पिकअप चालक और मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गाड़ी भी पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गई। कुछ ही देर में इसे लेकर हंगामा हो गया। जानकारी लगते ही ग्रामीणों जमा हुए और आक्रोशित होकर जाम लगाकर नारेबाजी की।  पुलिस पर बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। 

इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान करीब एक घंटे तक धनाराघाट मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। बाद में पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गश्त की।

कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुरकलां के रहने वाले हसीब और ताजीम सोमवार को क्षेत्र से कुर्बानी के लिए चार पड्डे खरीदकर लाए। दोनों पशुओं को गाड़ी से नीचे उतार कर बांध रहे थे। इस दौरान कोतवाली पुलिस वहां पहुंच गई। आरोप है कि पुलिस ने हसीब और ताजीम को पकड़ लिया। पशुओं को लाने वाली पिकअप भी कब्जे में ले ली और कोतवाली ले आई। इसकी जानकारी लगते ही काफी संख्या में लोग जमा हो गए। 

पूरनपुर धनाराघाट रोड पर एकत्र हो गए और बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अस्थाई पुलिस चौकी सामने जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि ईद को लेकर पशु कुर्बानी के लिए लाए गए हैं। उन पर प्रतिबंध नहीं है। इसके बावजूद पुलिस पशुओं के लाने पर जबरन रोक लगा रही है। 

पुलिस ने मनमानी के तहत पिकअप चालक और मालिक को पकड़ा है। सड़क जाम करने की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराती रही। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: चंदिया हजारा क्षेत्र के 428 परिवार सिर्फ नाम के किसान, दो पीढ़ी गुजरने के बाद भी जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला...जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार