पीलीभीत: डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बीसलपुर, अमृत विचार: पीलीभीत मार्ग पर डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी की। उधर, परिवार में कोहराम मचा रहा।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौकहा के रहने वाले राजेश कुमार (22) पुत्र कोमल प्रसाद गांव के ही छत्रपाल के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर टिकरी गांव से खाद लेकर लौट रहे थे। बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर सिमरा चौराहे पर बन रहे टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी।
हादसे में राजेश घायल हो गए।उन्हें सीएचसी भिजवाया गया, वहां मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर परिवार वाले भी आ गए। पुलिस ने हादसे की जानकारी की। परिजन ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। इस पर शव को पंचनामा भरकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: गरीबों के राशन वितरण पर सर्वर की मार, 72 घंटे से उपभोक्ता और कोटेदार बेहाल...नहीं हो पा रहा वितरण
