Etawah News: समाजवादी छात्र सभा ने नीट परीक्षा में धांधली के खिलाफ प्रर्दशन कर सौंपा ज्ञापन, परीक्षा रद्द करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया

इटावा, अमृत विचार। इटावा में मंगलवार को समाजवादी छात्र सभा के तत्वाधान में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व मे नीट परीक्षा मे हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी इटावा को दिया। छात्र नेता समाजवादी कार्यालय पर एकत्रित होकर नारे लगाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि नीट यूजी 2024 के एक्जाम में एनटीए की अक्षमता तथा भ्रष्टाचार सामने आया है, लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन रिजल्ट घोषित कर एनटीए क्या छुपाना चाहती थी, इस एक्जाम की पारदर्शिता पर विघार्थीयों मे संदेह है।

Etawah News SPEtawah News SP 1

सपा जिला उपाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि 67 छात्रों के 720 मे 720 अंक आये है। जिसमें 44 छात्रों को ग्रेस मार्क दिये गये है, इस ग्रेस मार्क का फार्मूला क्या है उसे सार्वजनिक करना चाहिए, छात्रों नें दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

इस अवसर पर प्रज्वल यादव, जय कृष्ण पहलवान, गौरव दिवाकर, प्रिंस यादव, मोनू बाबा, अतुल यादव, आरिफ, अल्ताफ, प्रेम सिंह, राहुल कुमार, रिषी कुमार, आशीष यादव, सौरभ यादव, दिलीप कुमार, अंकुश यादव आदि सैकड़ों छात्र नेता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: चिलचिलाती धूप से लोग परेशान...मौसम विभाग का अनुमान- बुधवार तक लू चलने के आसार

संबंधित समाचार