Kanpur Weather Today: चिलचिलाती धूप से लोग परेशान...मौसम विभाग का अनुमान- बुधवार तक लू चलने के आसार
कानपुर में तेज धूप से लोग परेशान है
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर नगर में मंगलवार पारा सामान्य से 3.6 डिग्री ऊपर चढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे उतरकर 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। अभी गर्मी और दिन में लू की स्थिति बनी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार कानपुर मंडल में अभी लू जैसी स्थितियां बनी रहने की संभावना है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बुधवार तक लू चलने के आसार हैं।
लू के थपेड़े शहर में औसतन 5.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चले। उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं किन्तु वर्षा की कोई संभावना नहीं हैं तथा दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। प्रदेश में सोमवार को बागपत में पारा 45.7 डि.से. रिकार्ड किया गया तो 46.3 डि.से. तापमान के साथ प्रयागराज सबसे गर्म रहा।
